![माहिरा ख़ान ने की पाकिस्तान के पीएम इमरान ख़ान से ये गुज़ारिश](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/1ABC/production/_119744860_gettyimages-1166786276.jpg)
माहिरा ख़ान ने की पाकिस्तान के पीएम इमरान ख़ान से ये गुज़ारिश
BBC
पाकिस्तान में हाल के दिनों में चर्चित रहे नूर मुकद्दम और अफ़ग़ान राजदूत की बेटी के मामले पर जब प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा कि वे निजी तौर इन मामलों पर नज़र रख रहे हैं तो इस पर माहिरा ख़ान ने ट्विटर पर अपनी बात रखी.
पाकिस्तान में महिलाओं के ख़िलाफ़ हिंसा के मामलों को लेकर चिंता जताते हुए फ़िल्म अभिनेत्री माहिरा ख़ान ने प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से गुज़ारिश की है कि वो घरेलू हिंसा निरोधक अधिनियम को जल्द से जल्द पास कराएं. पाकिस्तान में हाल के दिनों में चर्चित रहे नूर मुकद्दम और अफ़ग़ान राजदूत की बेटी के मामले पर जब प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा कि वे निजी तौर इन मामलों पर नज़र रख रहे हैं तो इस पर माहिरा ख़ान ने ट्विटर पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, "जब तक क़ानून नहीं होगा, महिलाओं को सताया जाता रहेगा. इसकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए." पाकिस्तानी सिनेमा की जानीमानी शख़्सियत माहिरा ख़ान बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने शाहरुख ख़ान के साथ निर्देशक राहुल ढोलकिया की फ़िल्म 'रईस' में काम किया था. "मेरी बेटी पूछ रही थी,डैडी क्या हम मरने वाले हैं?"More Related News