मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया में बांग्लादेशी किंश्वर चौधरी की धूम, बैंगन भर्ता हुआ वायरल
ABP News
ऑस्ट्रेलिया टीवी शो मास्टर शेफ में बांग्लादेशी महिला किंश्वर चौधरी की धूम मची हुई है. उनका देसी व्यंजन विदेशी जजों के मुंह में पानी लाने लगा है. प्रतियोगिता में किंश्वर सबसे आगे दिख रही हैं.
मास्टर शेफ ऑस्ट्रेलिया के सीजन 13 में बांग्लादेशी मूल की प्रतिभागी किंश्वर चौधरी मजबूत दावेदार बनकर उभरी हैं. ऑस्ट्रेलियन कुकिंग गेम शो मास्टर शेफ में उन्होंने बंगाली खिचड़ी और बैंगन भर्ता बनाकर वहां के जजों का दिल जीत लिया. इससे पहले भी किंश्वर ने जजों को प्रभावित किया है. उनके द्वारा तैयार खिचड़ी और बैंगन भर्ता को पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.More Related News