मास्टरकार्ड पर बैन से एसबीआई, यस बैंक सहित इन पड़ेगा प्रभाव, क्या आपका डेबिट, क्रेडिट कार्ड हो जाएगा ब्लॉक जानें
ABP News
मास्टरकार्ड पर बैन का प्रभाव पांच प्राइवेट बैंकों और कार्ड जारी करने वाली कंपनी को महसूस होने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस बदलाव से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले बैंक आरबीएल बैंक, यस बैंक हैं.
नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक स्टेटमेंट में कहा था कि मास्टरकार्ड पर प्रतिबंध 22 जून से प्रभावी होगा. इस कार्ड के प्रतिबंध के पीछे का कारण लोकल डेटा स्टोरेज दिशानिर्देशों का पालन न करना बताया गया था. इसका बड़ा प्रभाव कम से कम पांच प्राइवेट बैंकों के साथ-साथ नॉन बैंक लैंडर्स और कार्ड जारी करने वाली कंपनी को भी महसूस होने वाला है. नोमुरा रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, इस बदलाव से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले बैंक आरबीएल बैंक, यस बैंक और बजाज फिनसर्व हैं. सभी क्रेडिट-कार्ड स्कीम्स जो ये ग्राहकों को देते हैं, वे मास्टरकार्ड के अंडर आती हैं.रिपोर्ट के अनुसार इनके अलावा इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक सबसे अधिक प्रभावित होंगे क्योंकि उनकी क्रेडिट कार्ड स्कीम्स का लगभग 35 से 40 प्रतिशत हिस्सा मास्टरकार्ड से जुड़ा है.More Related News