
मास्क से गिरता है ऑक्सीजन लेवल? इस झूठे दावे की पूरी पड़ताल
The Quint
Coronavirus fact check।वायरल वीडियो में मास्क को लेकर कई भ्रामक दावे किए गए हैं, वेबकूफ की पड़ताल में ये सभी दावे झूठे निकले। Viral video consist multiple misleading claims on mask, WebQoof Found all claims are fake।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स ये दावा कर रहा है कि मास्क लगाना नुकसानदायक है. 12 मिनट के इस वीडियो में एक शख्स ये कहता दिख रहा है कि मास्क लगाने की वजह से लोग कम ऑक्सीजन इन्हेल कर पा रहे हैं, जिस वजह से उनकी मौत हो रही है. वीडियो में ये भी दावा किया गया है कि मास्क वायरस रोकने में प्रभावी नहीं है, क्योंकि वायरस के पार्टिकल इतने छोटे होते हैं कि मास्क कि अंदर भी घुस सकते हैं.ये दावे झूठे हैं. अमेरिकी रिसर्च जर्नल JAMA में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक एक स्टडी में ये साबित हो चुका है कि मास्क लगाने से ऑक्सीजन लेवल नहीं गिरता. वेबकूफ से बातचीत में पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. विकास मौर्य ने भी वायरल वीडियो में किए गए सभी दावों को फेक बताया.दावावीडियो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा मैसेज है - मास्क पर खुलासा.. पूरा सुनोगे तो खुद जान जाओगे.. l मास्क के दुरूपयोग से ही अस्पतालों में ऑक्सीजन लगवा रहें हैँ लोग. सच खुद जानिये, और निष्पक्ष फैसला कीजिये..दीपक सारस्वत नाम के अकाउंट से 30 अप्रैल, 2021 को किए गए फेसबुक लाइव में ये दावा किया गया. इसके बाद इसी फेसबुक लाइव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. दीपक सारस्वत के इस फेसबुक लाइव को रिपोर्ट लिखे जाने तक 8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.पोस्ट का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुकफेसबुक पर कई यूजर ये वीडियो शेयर कर रहे हैं. अर्काइव यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.पड़ताल में हमने क्या पायाहमने वायरल वीडियो में किए जा रहे दावों की एक-एक कर पड़ताल की.8 घंटे मास्क लगाने से हम कम ऑक्सीजन ले पाते हैं, कुछ समय बाद ऑक्सीजन की कमी होती है इस दावे का सच जानने के लिए हमने मास्क पहनने से ऑक्सीजन लेवल पर पड़ने वाले प्रभाव से जुड़ी रिसर्च रिपोर्ट्स सर्च करनी शुरू कीं. अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन के रिसर्च जर्नल JAMA में छपी एक रिपोर्ट हमें मिली. वृद्ध लोगों पर की गई इस स्टडी में सामने आया कि मास्क पहनने से ऑक्सीजन लेवल में गिरावट होने का दावा झूठा है. पब्लिक प्लेस में मास्क पहनना असुरक्षित नहीं है. हम (हेल्थ वर्कर्स) N95 मास्क पूरा दिन पहनते हैं, ऑक्सीजन लेवल गिरने जैसी दिक्कत अब तक नहीं आई. ये बात सच है कि शुरुआत में शरीर को आदत नहीं होती, जो धीरे-धीरे ...More Related News