मास्क पहन कर भी फेस से अनलॉक कर सकते हैं iPhone, जानें इस फीचर के बारे में
AajTak
Apple ने नया iOS 14.5 अपडेट iPhone के लिए जारी कर दिया है. इसमें कई सारे नए फीचर्स दिए गए हैं. इसमें एक फीचर मास्क पहन कर भी iPhone को अनलॉक करना है. इसके लिए कनेक्टेड Apple Watch का होना जरूरी है.
Apple ने नया iOS 14.5 अपडेट iPhone के लिए जारी कर दिया है. इसमें कई सारे नए फीचर्स दिए गए हैं. इसमें एक फीचर मास्क पहन कर भी iPhone को अनलॉक करना है. इसके लिए कनेक्टेड Apple Watch का होना जरूरी है. इसके बाद आप मास्क पहन कर भी iPhone को अनलॉक कर सकते हैं. कोरोना की वजह से मास्क लगाना सबको जरूरी है. कोरोना से बचने के लिए मास्क का उपयोग किया जा रहा है. इस वजह से अभी तक iPhone को फेस से अनलॉक करने में काफी दिक्कत होती है. मास्क के साथ iPhone फेस को नहीं पहचान पाता है. इसके कारण वो iPhone अनलॉक नहीं करता है. iOS 14.5 अपडेट में इस दिक्कत को दूर करने की कोशिश की गई है. अब आप मास्क के साथ भी Apple Watch की मदद से इसे अनलॉक कर सकते हैं. यहां आपको इस फीचर को एक्टिवेट करने का पूरा प्रोसेस बता रहे हैं. आपको बता दें कि इसके लिए आपका आईफोन लेटेस्ट iOS 14.5 पर होना चाहिए.Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.