
मास्क खोलकर हंगामा करना, यूं तख्तियां लहराना कतई उचित नहीं : सांसदों को लोकसभा अध्यक्ष की फटकार
NDTV India
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा- कोविड के विषय पर सांसद गंभीरता दिखाएं. कोविड और वैक्सीनेशन पर सदन में हो रही चर्चा गंभीर है. देश जानना चाहता है कि वैक्सीनेशन में भारत की क्या स्थिति है. बिरला ने सदस्यों के मास्क न लगाने पर भी आपत्ति जताई.
संसद का मॉनसून सत्र (Monsoon Session) जारी है, हालांकि पेगासस, महंगाई, कोविड के मुद्दे पर हालांकि हंगामे के चलते कार्यवाही में विघ्न पड़ रहा है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज सदन में अपील की है. उन्होंने कहा कि कोविड के विषय पर सांसद गंभीरता दिखाएं. कोविड और वैक्सीनेशन पर सदन में हो रही चर्चा गंभीर है. देश जानना चाहता है कि वैक्सीनेशन में भारत की क्या स्थिति है. बिरला ने सदस्यों के मास्क न लगाने पर भी आपत्ति जताई. मास्क लगाकर रखें, क्योंकि कोरोना संकट अभी बरकरार है. मास्क नहीं लगाएंगे तो देश में क्या संदेश जाएगा. जनता ने आपको चुनकर भेजा है, कोविड-वैक्सीनेशन जैसे विषयों पर चर्चा आपका दायित्व है. मास्क खोलकर हंगामा-तख्तियां कतई उचित नहीं है. सभी सांसद कोविड गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए. हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार हूं.More Related News