मास्क के नाम पर सिविल डिफेंस वॉलंटियर दिल्ली वालों से कर रहे हैं वसूली- कांग्रेस
AajTak
कांग्रेस ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार के सिविल डिफेंस वॉलंटियर, दिल्ली पुलिस के साथ मिलीभगत करके जनता से पैसे लूट रहे हैं. साजिश के तहत मास्क की चालान राशि 2000 रुपये रखी गई है. इसलिए बढ़ी चालान राशि की जगह छोटी रकम घूस के रुप में वसूल की जा रही है.
बीजेपी के बाद अब दिल्ली कांग्रेस ने भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार के सिविल डिफेंस वॉलंटियर, दिल्ली पुलिस के साथ मिलीभगत करके जनता से पैसे लूट रहे हैं. कांग्रेस का कहना है कि साजिश के तहत मास्क के चालान का जुर्माना 2000 रुपये रखा गया है. इसलिए बड़े चालान की राशि की जगह छोटी रकम घूस के रुप में वसूल की जा रही है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि दिल्ली 'सिविल डिफेंस वॉलंटियर' को मास्क न लगाने पर चालान जारी करने का अधिकार नही है, परंतु यह गैर कानूनी काम आम आदमी पार्टी द्वारा नियुक्त किए वॉलंटियर खुले आम कर रहे हैं.More Related News