![माल्या की संपत्ति और शेयर बेचकर एसबीआई वसूलेगी 5646 करोड़, कोर्ट ने दिया आदेश](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/03/838719-image-2021-06-03t205319.086.jpg)
माल्या की संपत्ति और शेयर बेचकर एसबीआई वसूलेगी 5646 करोड़, कोर्ट ने दिया आदेश
Zee News
माल्या पर कथित तौर पर लगभग 9,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. इस मामले में उसकी बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस शामिल है.
नई दिल्ली: अदालत के आदेश के बाद भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की अगुवाई में बैंकों का समूह बंद पड़ी एयरलाइन किंगफिशर से जुड़े फंसे कर्ज की वसूली के लिये भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या की रियल एस्टेट संपत्ति और प्रतिभूतियों को बेच सकता है. एसबीआई की अगुवाई में 11 बैंकों के समूह ने माल्या को कर्ज दिया था.समूह ने मनी लांड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) से जुड़े मामलों को देखने वाली विशेष अदालत से संपर्क कर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जब्त संपत्ति उसे लौटाने का आग्रह किया था. मुंबई में विशेष पीएमएलए अदालत ने मंगलवार को बैंकों को 5,646.54 करोड़ रुपये की संपत्ति वापस किये जाने की अनुमति दी.More Related News