
माली के अंतरिम राष्ट्रपति असिमी गोइता पर हमला, हमलावरों ने किया छुरा घोंपने का प्रयास
ABP News
दो हथियारबंद लोगों में से एक ने मंगलवार को राजधानी बमाको में चाकू से माली के अंतरिम राष्ट्रपति असिमी गोइता पर हमला कर चाकू घोंपने का प्रयास किया.
माली के अंतरिम राष्ट्रपति असिमी गोइता पर मंगलवार को हमलावरों ने चाकू से हमला किया गया. राजधानी बमाको की एक बड़ी मस्जिद में नमाज के दौरान एक एएफपी के पत्रकार ने देखा कि दो हथियारबंद लोगों में से एक ने चाकू से राष्ट्रपति असिमी गोइता पर हमला कर दिया. राष्ट्रपति पर यह हमला इस्लामिक त्योहार ईद अल-अदहा के दौरान किया गया है. पत्रकार के मुतिबक, राष्ट्रपति गोइता को घटनास्थल से ले जाया गया है.More Related News