मालिक ने नौकरी से निकाला तो बस के डिस्प्ले में गाली फीड कर गया ड्राइवर, Video वायरल
AajTak
MP News: सतना से इंदौर जाने वाली सुखेजा ट्रेवल्स की एक बस की विंड स्क्रीन पर लगी एलईडी इमेज पर कंपनी के नाम के बजाए बस मालिक के सरनेम के साथ गाली डिस्प्ले होने से हड़कंप मच गया. जिसने भी यह नजारा देखा, वो बस को देखते ही रह गया. अब मालिक ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है.
मध्य प्रदेश के सतना में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक बस मालिक ने अपने ड्राइवर को काम से क्या निकाला, उसने बस के डिस्प्ले में अपने ही मालिक के खिलाफ अपशब्द लिख दिए. सतना से इंदौर जाने के लिए तैयार गाड़ी जब स्टार्ट हुई तो बस के फ्रंट में लगे भारी-भरकम डिस्प्ले में अपशब्द दिखने लगे. कुछ यात्रियों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. घटना बीते 16 अक्टूबर की है.
अब इस मामले में सुखेजा कंपनी के मैनेजर अनिल पाठक ने कोलगवां थाना में लिखित शिकायती पत्र दिया है. आवेदन पत्र के मुताबिक बस की डिस्प्ले का पासवर्ड सिर्फ सलमान खान के पास ही था. सलमान को कंपनी ने करीब 6 माह पहले बाहर का रास्ता दिखा दिया था. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. देखें Video:-
सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि सुखेजा ट्रैवल की बसें सतना से इंदौर के बीच चलती हैं. बताया गया कि बस के डिस्प्ले का कोड सिर्फ सलमान के पास ही था. बस मालिक ने 6 महीने पहले ही अपने एक ड्राइवर सलमान को नौकरी से निकाल दिया था.
इसी बीच, 16 अक्टूबर को ही सलमान सतना आया था और वह बोनट के पास बैठकर डिस्प्ले में दिखने वाले अक्षरों में बदलाव कर गया. चूंकि किसी को मालूम नहीं था. बाद में बस गंतव्य की ओर चली तो किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वॉट्सएप पर जब यह वीडियो बस मालिक ने देखा तो सलमान को बुलाकर देवेंद्रनगर में उसे सुधरवा दिया.
पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद इस मामले की जांच की जा रही है. तात्कालिक रूप से सलमान के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.