मालिक ने जन्मदिन पर लगाए डॉगी के होर्डिंग, 'दलबदलू', 'धोखेबाज' दोस्तों को भी दी जगह
Zee News
'वफादार' नामक कुत्ते का उसके मालिक ने धूमधाम से जन्मदिन मनाया. जन्मदिन के मौके पर होर्डिंग भी लगाए गए.
बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक व्यक्ति ने अपने डॉगी का जन्मदिन अनूठे अंदाज में मनाया. उसने उसे फूलों की माला पहनाई और उसके होर्डिंग भी लगाए. होर्डिंग में कुत्ते के साथियों की तस्वीरों को भी चस्पा किया गया है. कुत्ते के साथियों के नाम गुदगुदाने और हंसाने वाले हैं.
धूमधाम से मनाया जन्मदिन बैतूल जिले के मुलताई कस्बे में 'वफादार' नामक कुत्ते का उसके मालिक ने धूमधाम से जन्मदिन मनाया. जन्मदिन के मौके पर होर्डिंग भी लगाए गए. इसमें 'वफादार' की तस्वीर के साथ उसके साथियों की तस्वीरें भी है. कुत्ते के साथियों की तस्वीर के साथ उनके नाम भी दर्ज है.
More Related News