
मालदीव में अपनी छुट्टियां एन्जॉय करती दिखी थीं ये मशहूर हस्तियां, Kareena Kapoor से लेकर Mouni Roy का नाम है शामिल
ABP News
Celebrities On Vacation: हाल ही में हमने देखा कि कुछ सेलेब्स आइलैंड डेस्टिनेशन की ओर अपनी छुट्टियां मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Celebrities On Vacation: जब काम से ब्रेक लेने की बात आती है तो इसे हमारे सेलेब्स से बेहतर कोई नहीं कर सकता. सभी सेलेब्स का पसंदीदा डेस्टिनेशन मालदीव बन गया है. हालांकि महामारी के कारण कई सेलेब्स घर पर ही रहे. अभी हाल ही में हमने देखा कि कुछ सेलेब्स आइलैंड डेस्टिनेशन की ओर अपनी छुट्टियां मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. मालदीव में खूबसूरत होटल, समुद्र और बहुत कुछ घूमने के लिए है. कोई आश्चर्य नहीं कि सेलेब्स हर बार मौका मिलने या काम से ब्रेक मिलने पर वहां पहुंच जाते हैं. अपनी इस स्टोरी में हम आपको उन सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो हाल ही में मालदीव पहुंचे थे.More Related News