
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद की स्थिति गंभीर
BBC
गुरुवार रात मोहम्मद नशीद एक बम धमाके में घायल हो गए थे. शुक्रवार को उनकी सर्जरी हुई है, लेकिन स्थिति गंभीर बनी हुई है.
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद की हालत गंभीर बनी हुई है. गुरुवार को एक बम हमले में वे बुरी तरह घायल हो गए थे. बम धमाके में एक ब्रितानी नागरिक समेत चार अन्य लोग घायल हुए थे. मालदीव की सरकार इसे आतंकवादी हमला मान रही है. मालदीव में भारत के ख़िलाफ़ दुश्मनी की हुंकार क्यों उठ रही है? मालदीव और चीन क़र्ज़ भुगतान को लेकर आपस में भिड़े अभी तक किसी ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. धमाके की जाँच में सहयोग के लिए ऑस्ट्रेलिया की पुलिस मालदीव पहुँच रही है.More Related News