
मार्नस लाबुशेन ने गेंदबाजी से किया चकित, फेंकी ऐसी 'स्पिन' गेंद जिससे बल्लेबाज के उड़ गए होश..देखें Video
NDTV India
मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) विश्व क्रिकेट में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन इंग्लैंड में आयोजित हो रहे काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप (County Cricket) के दौरान अपनी गेंदबाजी से सुर्खियां बटोरने में सफल रहे.
मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) विश्व क्रिकेट में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन इंग्लैंड में आयोजित हो रहे काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप (County Cricket) के दौरान अपनी गेंदबाजी से सुर्खियां बटोरने में सफल रहे. दरसअल काउंटी क्रिकेट में लंकाशायर और ग्लैमर्गन के बीच मुकाबला खेला गया लेकिन बारिश के कारण दोनों के बीच खेले गए मैच का कोई नतीजा नहीं निकला. लेकिन मैच के दौरान लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने गेंदबाजी की और सुर्खियां बटोरने में सफल रहे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लाबुशेन स्पिन गेंदबाजी करते दिख रहे हैं. उनकी गेंदबाजी में सबसे दिलचस्प पल उस समय आया जब उन्होंने स्पिन गेंदबाजी करते-करते तेज गेंद फेंकी, इतना ही नहीं उनकी गेंद पिच पर टप्पा खाने के बाद बाउंस हुई. बल्लेबाज ने खुद को बाउंसर से झुक कर बचाया तो वहीं, विकेटकीपर भी लाबुशेन की 'स्पिन बाउंसर' गेंद से चकमा खा गए.More Related News