
मार्च 2023 तक ओला इलेक्ट्रिक पूरे भारत में 500 शोरूम खोलेगा
NDTV India
मार्च 2023 तक ओला के भारत में 500 से अधिक शोरूम चालू हो जाएंगे.
ओला इलेक्ट्रिक ने घोषणा की है कि मार्च 2023 तक भारत में उसके 500 से अधिक शोरूम चालू हो जाएंगे. कंपनी के पास पहले से ही भारत के प्रमुख शहरों में 200 से अधिक ओला एक्सपीरियंस सेंटर हैं. ओला का दावा है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के 80 फीसदी ग्राहक ओला एक्सपीरियंस सेंटर के 20 किमी के दायरे में रहते हैं. अधिक शोरूम और अनुभव केंद्र कंपनी को व्यापक ईवी प्रवेश में सहायता करने में मदद करेंगे. ओला का कहना है कि वह ग्राहकों को एक ही छत के नीचे सभी सर्विस मुहैया कराएगी जिसमें सेल्स, सर्विसिंग और टेस्ट राइड भी शामिल हैं.
More Related News