मार्च 2022 में स्कोडा ऑटो ने बिक्री में लगाई छलांग, दर्ज की अब तक की सबसे ज्यादा वृद्धि
NDTV India
साल दर साल वृद्धि के संदर्भ में, मार्च 2021 में बेची गई 1,159 इकाइयों की तुलना में मार्च 2022 में स्कोडा ऑटो इंडिया की बिक्री लगभग छह गुना बढ़ गई.
स्कोडा ऑटो इंडिया ने मार्च 2022 के लिए अपनी बिक्री की मात्रा की सूचना दी और कंपनी ने पिछले महीने 5,608 इकाइयों की बिक्री दर्ज की, जो देश में ऑटोमेकर के दो दशक के इतिहास में सबसे अधिक मासिक बिक्री है. स्कोडा ने यह भी कहा कि जनवरी और मार्च 2022 के बीच 13,120 इकाइयों की बिक्री के साथ यह कंपनी की अब तक की सबसे अधिक बिक्री वाली तिमाही थी. साल-दर-साल वृद्धि के संदर्भ में, मार्च में बिक्री मार्च 2021 में बेची गई 1,159 इकाइयों की तुलना में लगभग छह गुना बढ़ी है. स्कोडा ऑटो इंडिया ने पिछली बार एक दशक पहले जून 2012 में मासिक बिक्री रिकॉर्ड बनाया था जब कंपनी ने 4,923 कारों की बिक्री की थी.
More Related News