![मार्च 2021 में वाहन बिक्रीः पैसेंजर वाहनों की बिक्री में फरवरी के मुकाबले 3% बढ़त](https://c.ndtvimg.com/2020-12/df2l4aao_vehicle-registrations-drops-almost-19-in-november-2020-car-sales_625x300_08_December_20.jpg)
मार्च 2021 में वाहन बिक्रीः पैसेंजर वाहनों की बिक्री में फरवरी के मुकाबले 3% बढ़त
NDTV India
पिछले साल मार्च में लॉकडाउन लगाया गया था जिससे बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई थी, ऐसे में बिक्री की यह बढ़ोतरी अनियमित है. जानें आंकड़ों के बारे में...
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने मार्च 2021 में ऑटो जगत की बिक्री के आंकड़े साझा किए हैं. पिछले महीने पैसेंजर कारों की बिक्री 2,90,939 यूनिट रही जो मार्च 2020 में बिके 1,35,196 वाहन के मुकाबले साल-दर-साल 115 प्रतिशत का इज़ाफा है. हालांकि पिछले साल इसी महीने देशभर में लॉकडाउन लगाया गया था जिससे बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई थी, ऐसे में बिक्री की यह बढ़ोतरी अनियमित है. फरवरी 2021 से तुलना करें तो 2,81,380 कारों के मुकाबले कंपनी ने महीना-दर-महीना 3.3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है. वित्त वर्ष 2020-21 से तुलना करें तो पैसेंजर वाहनों की बिक्री में 2.24 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है, यहां ऑटो जगत ने अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के बीच कुछ 27,11,457 पैसेंजर वाहन बेचे जो संख्या पिछले वित्त वर्ष में 27,73,519 वाहन था.More Related News