मार्च 2021 में नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन में 29 प्रतिशत की गिरावट, फरवरी 2021 से 10 प्रतिशत बहतर
NDTV India
मार्च 2021 में देश में कुल 16,49,678 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ जो मार्च 2020 में रजिस्टर हुए 23,11,687 वाहनों के मुकाबले 29 प्रतिशत कम है.
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) ने मार्च 2021 के लिए मासिक वाहन रजिस्ट्रेशन डेटा जारी किया है. मार्च 2021 में देश में कुल 16,49,678 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ जो मार्च 2020 में रजिस्टर हुए 23,11,687 वाहनों के मुकाबले 29 प्रतिशत कम है. हालांकि, फरवरी 2021 में रजिस्टर हुए 14,99,036 वाहनों की तुलना में, उद्योग ने मार्च में रजिस्ट्रेशन में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. मार्च 2021 में यात्री वाहन सेगमेंट में 2,79,745 नए रजिस्ट्रेशन देखे गए, जो मार्च 2020 में रजिस्टर हुए 2,17,879 वाहनों की तुलना में 28 प्रतिशत अधिक है.More Related News