
मार्च में ही खरीद डालें इलेक्ट्रॉनिक सामान, अप्रैल से 20 फीसदी बढ़ जाएंगे एसी-फ्रिज-एलईडी टीवी के दाम
Zee News
एलईडी टीवी (LED TV) की कीमतें अप्रैल से बढ़ सकती हैं. क्योंकि पिछले एक महीने में ओपन-सेल पैनल ग्लोबल मार्केट में 35 प्रतिशत तक महंगे हो गए हैं. पैनासोनिक, हायर और थॉमसन जैसे ब्रांड की कीमतें बढ़ सकती हैं.
नई दिल्ली: गर्मियों की दस्तक के साथ ही अगर आप एसी, फ्रिज, कूलर , टीवी वगरह खरीदने का मन बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल, कंपनियां 1 अप्रैल से एसी, कूलर, फ्रिज जैसे कई एप्लायंसेज के दाम बढ़ाने जा रही हैं. कच्चे माल की कीमतों में इजाफे के चलते ये बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में अगर आप अप्रैल से पहले ये खरीदारी करते हैं और आपकी जेब ज्यादा ढीली होने से बच सकती है. एलईडी टीवी (LED TV) की कीमतें अप्रैल से बढ़ सकती हैं. क्योंकि पिछले एक महीने में ओपन-सेल पैनल ग्लोबल मार्केट में 35 प्रतिशत तक महंगे हो गए हैं. पैनासोनिक, हायर और थॉमसन जैसे ब्रांड की कीमतें बढ़ सकती हैं. आने वाले महीने में टेलीविजन की कीमतें दो हजार से 3 हजार रुपये तक बढ़ सकती हैं. सप्लाई में कमी और अन्य कारणों से टीवी पैनल (ओपन सेल) की कीमतें लगातार बढ़ रही है और दोगुने से ज्यादा पहुंच गई हैं. वहीं, कस्टम ड्यूटी में बढ़ोतरी, महंगे कॉपर, एल्युमिनियम, स्टील जैसे मैटेरियल की वजह से इनपुट कॉस्ट बढ़ी गई है. वहीं समुद्री-हवाई परिवहन का किराया बढ़ने के कारण भी टीवी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं.More Related News