मार्च के महीने में कुल 13 दिन बैंक रहेंगे बंद! बैंक जाने से पहले चेक कर लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
ABP News
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार मार्च 2022 में बैंकों में (Bank Holidays) कुल 13 दिन की छुट्टी रहेगी. इसमें 4 रविवार की छुट्टी भी शामिल है. इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी छुट्टी रहेगी.
2022 का तीसरा महीना यानी मार्च का महीना शुरू हो रहा है. ऐसे में केंद्रीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने मार्च 2022 की बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. ऐसे में इस महीने में बैंकों में किसी भी जरूरी काम को निपटने के लिए निकलने से पहले बैंक की छुट्टियों (March 2022 Bank Holiday) की लिस्ट जरूर चेक करें. आरबीआई के द्वारा जारी की गई बैंक की छुट्टियों के लिस्ट के अनुसार मार्च के महीने में बैंक कुल 13 दिन बंद रहेंगे.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार मार्च 2022 में बैंकों में (Bank Holidays in March 2022) कुल 13 दिन की छुट्टी रहेगी. इसमें 4 रविवार की छुट्टी भी शामिल है. इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी छुट्टी रहेगी. इसके अलावा 1 मार्च को महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2022) और 17 मार्च को होलिका दहन और 18 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी.