
मारुति सुज़ुकी 2022 तक कर सकती है 1.5-लीटर डीज़ल इंजन की वापसीः रिपोर्ट
NDTV India
बताया गया है कि कंपनी पिछले करीब एक साल से भी ज़्यादा समय से हरियाणा स्थित अपनी मानेसर फैक्ट्री में नए डीज़ल इंजन पर काम कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...
मारुति सुज़ुकी इंडिया 2022 तक अपनी कारों के साथ दोबारा डीज़ल इंजन पेश करने वाली है ऐसा एक रिपोर्ट में सामने आया है. दी हिंदू बिज़नेस लाइन की हालिया रिपोर्ट की मानें तो इंडो-जैपनीज़ वाहन निर्माता बीएस6 मानकों वाले 1.5-लीटर डीज़ल इंजन की वापसी का प्लान बना रही है और जिस कार को संभावित रूप से सबसे पहले यह इंजन मिलेगा, वह मारुति सुज़ुकी एक्सएल6 होगी. इसके बाद कंपनी विटारा ब्रेज़ा, अर्टिगा और सिआज़ के साथ भी यह इंजन उपलब्ध कराएगी, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. बताया गया है कि कंपनी पिछले करीब एक साल से भी ज़्यादा समय से हरियाणा स्थित अपनी मानेसर फैक्ट्री में नए डीज़ल इंजन पर काम कर रही है.More Related News