मारुति सुज़ुकी कार फायनेंस की ऑनलाइन सुविधा भारतीय ग्राहकों के लिए पेश
NDTV India
मारुति सुज़ुकी भारत की पहली कुछ कंपनियों में शामिल है जिसने फिलहाल 14 फायनेंसर्स के साथ कई फायनेंस विकल्प पेश किए हैं. जानें इस सुविधा के बारे में...
मारुति सुज़ुकी इंडिया ने कार फायनेंस की ऑनलाइन सेवा शुरू की है जहां ग्राहकों को डीलरशिप या बैंक के चक्कर लगाए बिना ऑनलाइन माध्यम से कार फायनेंस करने की सुविधा मिलेगी. मारुति सुज़ुकी ने देशभर की तमाम अरीना और नैक्सा डीलरशिप पर स्मार्ट फायनेंस की सुविधा उपलब्ध कराई है. मारुति सुज़ुकी भारत की पहली कुछ कंपनियों में शामिल है जिसने फिलहाल 14 फायनेंसर्स के साथ कई फायनेंस विकल्प पेश किए हैं और यहां फायनेंस को लेकर पूरी की पूरी व्यवस्था ऑनलाइन मिलने के साथ लोन की लाइव जानकारी भी मिलेगी. दिसंबर 2020 में परीक्षण के लिए इस प्रोजैक्ट को कुछ शहरों में पेश किया गया था और अबतक करीब 25 लाख ग्राहकों ने इसे विज़िट किया है.More Related News