![मारुति सुजुकी सुपर कैरी ने 5 साल में 1 लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया](https://c.ndtvimg.com/2019-12/9c4l18f_maruti-suzuki-super-carry-achieves-50000-sales-milestone-in-india_625x300_12_December_19.jpg)
मारुति सुजुकी सुपर कैरी ने 5 साल में 1 लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया
NDTV India
मारुति सुजुकी सुपर कैरी हल्के कमर्शियल वाहन (एलसीवी) ने अपने लॉन्च के सिर्फ पांच वर्षों में 1 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार करते हुए एक मील का पत्थर हासिल किया है.
मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक ने केवल 5 वर्षों में 1 लाख का आंकड़ा पार करते हुए एक बिक्री में एक नया मील का पत्थर हासिल किया है. कंपनी द्वारा इसे पहली बार 2016 में भारत में लॉन्च किया गया था. सुपर कैरी एक सब-वन-टन लाइट कमर्शियल वाहन (एलसीवी) है जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों विकल्पों में पेश किया जाता है. मिनी ट्रक भारत भर में 335 से अधिक मारुति सुजुकी कार्मशियल शोरूम पर बेचा जाता है. सुपर कैरी के साथ, कंपनी का कार्मशियल चैनल ईको कार्गो और टूर रेंज (टूर एच1, टूर एस, टूर एम और टूर वी) की भी बिक्री करता है.
More Related News