मारुति सुजुकी रेलवे डिस्पैच वित्त वर्ष 2021-22 में अब तक का सबसे उच्च स्तर पर पहुंचा
NDTV India
मारुति सुजुकी इंडिया ने पिछले वित्त वर्ष में रेलवे के माध्यम से अपने प्रेषण को 23 प्रतिशत बढ़ाकर 2.33 लाख यूनिट कर दिया है.
मारुति सुजुकी इंडिया ने पिछले वित्त वर्ष में रेलवे के माध्यम से अपने प्रेषण में 23 प्रतिशत की वृद्धि की है. भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता ने वित्त वर्ष 2021-22 में 2.33 लाख यूनिट्स की शिप की है, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में इसकी 1.89 लाख यूनिट्स की शिप की गई थी। वास्तव में, यह एक वित्तीय वर्ष में अब तक का सबसे अधिक प्रेषण है, क्योंकि कंपनी ने आठ साल पहले रेलवे के माध्यम से अपनी कारों की शिपिंग शुरू की थी। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से साझा किया। मारुति सुजुकी ने पिछले आठ वर्षों में भारतीय रेलवे के माध्यम से लगभग 11 लाख वाहनों की ढुलाई की है.
More Related News