
मारुति सुजुकी पर CCI ने लगाया 200 करोड़ रुपये का जुर्माना,नियम उल्लंघन का मामला
The Quint
CCI imposes fine on Maruti Suzuki: 'डीलरों पर डिस्काउंट देने की सीमा' थोपने का लगा था आरोप, भारत के कार बाजार में मारुति की 50 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी है. CCI imposes Rs 200 crore fine on Maruti Suzuki imposing discount limit on dealers
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (The Competition Commission of India- CCI) ने देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) पर प्रतिस्पर्धा-विरोधी नीतियों के लिए 200 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. आरोप यह है कि MSIL ने डीलरों को कारों पर छूट देने के लिए मजबूर किया है.मारुति ने जांच के दौरान CCI से कहा कि, उसने ऐसी कोई नीति नहीं लागू की है और डीलर अपने ग्राहकों को कोई भी छूट देने के लिए स्वतंत्र हैं. बता दें कि भारत के कार बाजार में मारुति की 50 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी है.हालांकि सीसीआई को जांच में डीलरों और मारुति अधिकारियों के बीच कई ऐसे ईमेल मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि मारुति द्वारा डिस्काउंट कंट्रोल पॉलिसी को नियंत्रित किया गया था, न कि उसके डीलरों द्वारा.क्या कहता है भारतीय कानूनकार निर्माता कभी-कभी अपने डीलरों के बीच दाम तय करने के कंपटीशन को रोकने के लिए छूट की एक सीमा तय कर देते हैं. लेकिन भारतीय कानून कहता है कि अगर यह प्रतिस्पर्धा पर उल्टा प्रभाव डालती है तो "रीसेल प्राइस मेंटेनेंस" ने नाम से वर्णित इस नीति को प्रतिबंधित कर दिया जाता है.गौरतलब है कि CCI ने 2019 में मारुति पर लगे आरोपों की जांच शुरू की थी. जांच का विषय यह था कि क्या मारुति अपने डीलरों को उनके द्वारा दी जाने वाली छूट को सीमित करने के लिए मजबूर करती है, जोकि निश्चित रूप से डीलरों के बीच प्रतिस्पर्धा को कम करती है.दरअसल इससे उपभोक्ताओं को नुकसान पहुंचता है, क्योंकि जब डीलर डिस्काउंट देने के लिए आपस में कंपीट करते हैं, तो इसका सीधा फायदा ग्राहकों को होता है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News