
मारुति सुजुकी ने 10 लाख सीएनजी कारों की बिक्री का आंकड़ा पार किया
NDTV India
मारुति का फोकस अपने लाइन-अप के एक बड़े हिस्से में सीएनजी के विकल्प की पेशकश करना है, इस वक्त स्वदेशी वाहन निर्माता एकमात्र ऐसी कंपनी है जिसकी सबसे ज्यादा कारें सीएनजी में आती हैं.
मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी पहली सीएनजी कार को लॉन्च करने के एक दशक बाद, देश में 10 लाख सीएनजी कारों की बिक्री का नया मील का पत्थर हासिल कर लिया है. निजी खरीदारों के लिए मारुति के पास सबसे ज्यादा सीएनजी कारों का विकल्प मौजूद है, जो एंट्री-लेवल ऑल्टो से लेकर 7-सीटर वाली एर्टिगा तक जाता है. सीएनजी लाइन-अप में कंपनी की वैगनआर,डिजायर और एर्टिगा जैसे मॉडल भी शामिल हैं , जो टूर ब्रांड के तहत फ्लीट ऑपरेटरों के लिए भी रिटेल किये जाते हैं.
More Related News