
मारुति सुजुकी ने वैगन आर, सेलेरियो और इग्निस की 9,925 यूनिट्स को रिकॉल किया
NDTV India
कंपनी ने इन कारों में पिछली ब्रेक असेंबली पिन में संभावित खराबी के कारण यह रिकॉल जारी किया है.
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने 3 अगस्त, 2022 और 1 सितंबर, 2022 के बीच बनी वैगन आर, सेलेरियो और इग्निस की 9,925 इकाइयों को वापस बुलाने की घोषणा की है. यह संदेह है कि इन कारों में पिछले ब्रेक में संभावित खराबी है जहां असेंबली पिन कभी टूट सकती है या एक अजीबोगरीब शोर पैदा कर सकती है. वैगन आर और सेलेरियो कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल हैं, जबकि इग्निस को मारुति के प्रीमियम नेक्सा शोरूम के माध्यम से बेचा जाता है.
More Related News