मारुति सुजुकी ने वित्तीय वर्ष 2022 में बिक्री में 13% की वृद्धि दर्ज की
NDTV India
मार्च 2022 में मारुति सुजुकी की कुल बिक्री 170,395 यूनिट रही. 2021 में इसी महीने के दौरान बेचे गए 167,014 वाहनों की तुलना में, इंडो-जापानी कार निर्माता ने साल-दर-साल 2 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी.
मारुति सुजुकी इंडिया ने मार्च 2022 के मासिक बिक्री आंकड़े जारी किए हैं, इस दौरान कंपनी की कुल बिक्री 170,395 इकाई रही. 2021 में इसी महीने के दौरान बेचे गए 167,014 वाहनों की तुलना में, इंडो-जापानी कार निर्माता ने साल-दर-साल केवल 2 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी. वहीं, फरवरी 2022 में बेची गई 164,056 यूनिट्स की तुलना में मारुति सुजुकी में महीने-दर-महीने 3.8 फीसदी की ग्रोथ देखी गई. पूरे वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए कंपनी की संचयी बिक्री 16,52,653 इकाई रही, जो वित्त वर्ष 2020-21 की तुलना में 13.4 प्रतिशत की स्वस्थ वृद्धि है, जिसके दौरान कंपनी ने 14,57,861 वाहन बेचे.