मारुति सुजुकी ने किसी वित्तीय वर्ष में अब तक का सबसे अधिक निर्यात दर्ज किया
NDTV India
मारुति सुजुकी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में मार्च 2022 के साथ रिकॉर्ड 2,38,376 इकाइयों का निर्यात किया, जो अब तक का सबसे अधिक मासिक निर्यात है.
वित्तीय वर्ष (वित्त वर्ष) 2021-22 में निर्यात किए गए 2,38,376 वाहनों के साथ मारुति सुजुकी ने निर्यात में अपना सर्वश्रेष्ठ वित्तीय वर्ष दर्ज किया. पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी ने 2020-21 की तुलना में 147.95 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की थी, जब पिछली बार कार निर्माता ने केवल 96,139 की निर्यात संख्या की सूचना दी थी,जो पिछले पांच वित्तीय वर्षों में सबसे कम है.घोषणा वर्ष में पहले की गई इसी तरह की घोषणा के बाद कार निर्माता ने खुलासा किया कि उसने 2021 कैलेंडर वर्ष में रिकॉर्ड 2 लाख वाहनों का निर्यात किया था.
More Related News