
मारुति सुजुकी डिजायर एस-सीएनजी भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 8.14 लाख से शुरू
NDTV India
मारुति सुजुकी डिज़ायर एस-सीएनजी को मिड-स्पेक VXI और हाई-स्पेक ZXI ट्रिम दोनों में पेश किया जाएगा, जिसकी कीमत रु 8.14 लाख और रु.8.82 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है. सबकॉम्पैक्ट सेडान 31.12 किमी/ प्रति किलोग्राम माइलेज के दावे के साथ आती है.
मारुति सुजुकी इंडिया कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) से चलने वाले वाहनों पर बड़ा कदम उठा रही है. कंपनी के पास वर्तमान में सबसे ज्यादा फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी मॉडल मौजूद हैं, जो कंपनी की एस-सीएनजी तकनीक के साथ आते हैं. अब, इंडो-जापानी कार निर्माता ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सबकॉम्पैक्ट सेडान, मारुति सुजुकी डिजायर का एस-सीएनजी संस्करण लॉन्च किया है. अपने अन्य सीएनजी मॉडल के विपरीत, डिजायर को मिड-स्पेक वीएक्सआई और उच्च-स्पेक जेडएक्सआई ट्रिम दोनों में पेश किया जाएगा, जिसकी कीमत क्रमशः रु. 8.14 लाख और रु. 8.82 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. यह पहली बार है कि कंपनी डिजायर को निजी खरीदारों के लिए फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ बेच रही है, जो शुरू में फ्लीट सेगमेंट के लिए टूर एस नाम से आई थी.