मारुति सुजुकी की 8 वर्षों में बाज़ार हिस्सेदारी न्यूनतम स्तर पर पहुंची, जबकि टाटा ने 13 सालों में बिक्री उच्चतम स्तर पर दर्ज की
NDTV India
वित्तीय वर्ष 2021-22 में मारुति सुजुकी इंडिया की बाजार हिस्सेदारी 8 साल के निचले स्तर 43.65 प्रतिशत पर आ गई है. इसी समय प्रतिद्वंद्वी टाटा मोटर्स ने बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि दर्ज की है, जो कि 12.14 प्रतिशत है, जो पिछले 13 वर्षों में सबसे अधिक है.
पिछले कुछ वर्षों में, भारतीय ऑटो क्षेत्र कुछ मिले-जुले परिवर्तनों से गुजरा है. सबसे पहले, यह जब ऑटो बिक्री में मंदी थी, उसके बाद BS4 से BS6 उत्सर्जन मानदंडों में परिवर्तन हुआ, और फिर COVID-19 आया. इन परिवर्तनों का न केवल ग्राहकों की मांगों पर प्रभाव पड़ा है, बल्कि इसने भारत के शीर्ष वाहन निर्माताओं की स्थिति को भी प्रभावित किया है. इस संबंध में, मात्रा के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता, मारुति सुजुकी इंडिया की बाजार हिस्सेदारी वित्तीय वर्ष 2021-22 में 13,31,558 से अधिक इकाइयों की कुल बिक्री के साथ आठ साल के निचले स्तर 43.65 प्रतिशत पर आ गई है. पिछली बार कंपनी की बाजार हिस्सेदारी इतनी कम थी, वित्त वर्ष 2013-14 में जब यह 42 फीसदी तक गिर गई थी.