
मारुति सुजुकी और टोयोटा की आगामी कॉम्पैक्ट एसयूवी टैस्टिंग के दौरान आई नज़र
NDTV India
यह दोनों ब्रांड कई वर्षों से वैश्विक स्तर पर कारोबार कर रहे हैं, और उनकी आगामी कॉम्पैक्ट एसयूवी ह्यून्दै क्रेटा, किआ सेल्टोस और सेगमेंट की अन्य एसयूवी को टक्कर देगी.
मारुति सुजुकी और टोयोटा संयुक्त रूप से एक कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रहे हैं, और आगामी मॉडल के कुछ परीक्षण खच्चरों को भारत में पहली बार टैस्टिंग करते हुए देखा गया था. हालांकि प्रोटोटाइप इकाइयों को बहुत अधिक ढका गया है, और काफी कम हिस्सा देखने को मिला, लेकिन जितना देखने को मिला है उसके आधार पर, ऐसा लगता है कि दोनों ब्रांडों की एसयूवीज़ का एक साथ परीक्षण किया जा रहा है. उनमें से एक पर सुजुकी लोगो ढका हुआ था जिसके माध्यम से थोड़ा दिखाई देता है. लॉन्च होने पर, संयुक्त रूप से विकसित कॉम्पैक्ट एसयूवी अत्यधिक प्रतिस्पर्धा वाले कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ह्यून्दै क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगुन को टक्कर देगी. नई एसयूवी के तकनीकी और सुरक्षा फीचर्स से भरपूर होने की उम्मीद है.