
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 का CNG वैरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, कीमत ₹ 5.95 लाख
NDTV India
मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 एस-सीएनजी केवल एक वैरिएंट - VXI में पेश की जाएगी. इसकी कीमत ₹5.95 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है. यह कार अब 33.85 किमी/किग्रा का माइलेज के दावे के साथ आएगी.
मारुति सुजुकी इंडिया ने नई पीढ़ी की ऑल्टो K10 हैचबैक का S-CNG वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹.5.95 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है. सीएनजी वैरिएंट प्राप्त करने वाला यह कंपनी का 11वीं पैसेंजर कार है और कंपनी ने इसे केवल एक VXI S-CNG वैरिएंट में पेश किया है. मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 कंपनी के नेक्स्ट-जेनरेशन 1.0-लीटर के-सीरीज़ पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है और फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ, कार अब 33.85 किमी/किग्रा का माइलेज देगी. इसकी तुलना में कार का पेट्रोल वैरिएंट 24.90 किमी/प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है.
More Related News