
मारुति सुज़ुकी 2025 तक भारत में लॉन्च कर सकती है इलेक्ट्रिक कार
NDTV India
मारुति सुजुकी इंडिया का कहना है कि कंपनी 2025 तक अपना पहला ईवी लॉन्च कर सकती है, हालांकि इसका फैसला जापान से आना है.
भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट को काफी गति मिल रही है, और टाटा मोटर्स, महिंद्रा, ह्यून्दे और एमजी जैसे ब्रांड लगातार नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रहे हैं. लेकिन हर किसी के मन में यह सवाल है कि मारुति सुजुकी इस बारे में क्या कर रही है? देश की सबसे बड़ी कार निर्माता के मुताबिक फिल्हाल वह ज़्यादा सीएनजी मॉडल लॉन्च करने पर काम कर रही है, और साथ ही साथ फ्लेक्स-फ्यूल इंजन बनाने पर भी विचार कर रही है. वहीं कंपनी भारत में एक इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की योजना भी बना रही है, और हाल के वित्तीय परिणामों की घोषणा के दौरान मीडिया से बात करते हुए, मारुति सुजुकी इंडिया के अध्यक्ष आरसी भार्गव ने कहा कि कंपनी 2025 तक अपना पहला ईवी ला सकती है.