मारुति सुज़ुकी ने ज़ाइडस हॉस्पिटल्स के साथ मिलकर अहमदाबाद में मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल शुरू किया
NDTV India
इस अस्पताल को कुल रु 126 करोड़ की राशि ख़र्च करके बनाया गया है और यह रक्म मारुति सुज़ुकी फाउंडेशन द्वारा दी गई है जो मारुति सुज़ुकी की एक सीएसआर पहल है.
मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड ने ज़ाइडस हॉस्पिटल्स के साथ साझेदारी में गुजरात के अहमदाबाद जिले के सीतापुर में एक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल शुरू किया है. इस अस्पताल को कुल रु 126 करोड़ की राशि ख़र्च करके बनाया गया है और यह रक्म मारुति सुज़ुकी फाउंडेशन द्वारा दी गई है जो मारुति सुज़ुकी की एक सीएसआर पहल है. अस्पताल का प्रबंधन और संचालन ज़ायडस ग्रुप की सीएसआर शाखा रमनभाई फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा. अस्पताल कोविड -19 रोगियों की देखभाल करने और महामारी के खिलाफ लड़ाई को मज़बूत करने में भी सहायता करेगा.More Related News