![मारुति के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा, 6 एयरबैग अनिवार्य करने से प्रभावित होगी बिक्री](https://c.ndtvimg.com/2019-08/jehdjij_rc-bhargava-_650x400_15_August_19.jpg)
मारुति के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा, 6 एयरबैग अनिवार्य करने से प्रभावित होगी बिक्री
NDTV India
मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आर.सी. भार्गव ने कहा है कि यात्री वाहनों में छह एयरबैग अनिवार्य करने की भारत सरकार की योजना कारों को और अधिक महंगी बना देगी और संभावित खरीदारों के एक हिस्से को इससे बाहर कर देगी.
पैसेंजर्स वाहनों में छह एयरबैग अनिवार्य करने की भारत की योजना कारों को और अधिक महंगी बना देगी और संभावित खरीदारों के एक हिस्से को कार खरीदने की रेस से बाहर हो जाएंगे, देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार निर्माता मारुति सुजुकी के अध्यक्ष ने रायटर को बताया. इस तरह के कदम से छोटी, कम लागत वाली कारों की बिक्री प्रभावित होगी और उन कंपनियों पर अधिक दबाव पड़ेगा जो पहले से ही उच्च लागत का सामना कर रही हैं, आर.सी. भार्गव ने कहा, सरकार जो एक प्रमुख सुरक्षा पहल मानती है, उस पर सार्वजनिक रूप से पीछे हटते हुए. भारत, जिसमें दुनिया की कुछ सबसे घातक सड़कें हैं, ने जनवरी में एक मसौदा प्रस्ताव जारी किया, जिसमें कहा कि 1 अक्टूबर से निर्मित सभी यात्री कारों में छह एयर बैग अनिवार्य हैं. सड़क सुरक्षा उपायों की एक श्रृंखला का हिस्सा, मसौदा नियमों को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है.