
मारियुपोल: हर तरफ़ आग, पानी के लिए हाहाकार और सड़कों पर बिखरी लाशें
BBC
यूक्रेन के मारियुपोल में कई लोग यह सुन कर सिटी सेंटर पहुंचे थे कि संघर्ष विराम का ऐलान हो चुका और यहां से बसें उन्हें सुरक्षित जगहों की ओर ला जाएंगीं लेकिन..
यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल में शनिवार की सुबह संघर्ष विराम का ऐलान किया गया. यहां फंसे नागरिकों के बाहर निकलने का यह अच्छा मौका था. शहर पर रूसी सेना की भारी बमबारी हो रही थी और यहां लगभग दो लाख लोगों के फंसे होने का अंदेशा था.
जैसे ही संघर्ष विराम का ऐलान हुआ, नगर प्रशासन ने लोगों को निकालने लिए फ़टाफ़ट 50 बसों का इंतज़ाम कर लिया. लोग भी अपने घरों से निकल कर सिटी सेंटर पहुंचने लगे. बसों को यहीं से रवाना होना था.
लेकिन इसके दो घंटे से भी कम समय में रूसी सेना ने फिर से आवासीय इलाकों पर गोले बरसाने शुरू कर दिए. बाद में रूस ने कहा कि यह संघर्ष विराम उसने नहीं यूक्रेनियों ने तोड़ा है.
मारियुपोल में पिछले पांच दिन से ना पानी है और ना बिजली और ना सफाई की व्यवस्था. खाना और पानी तेज़ी से खत्म हो रहा है.