
मारियुपोल और कीव में यूक्रेनी सेना का पलटवार, 28वें दिन भी आगे नहीं बढ़ पाई रूसी सेना, यूक्रेन ने लगाया फॉस्फोरस बम के इस्तेमाल का आरोप
ABP News
मारियुपोल को लेकर रूस ये दावा भी कर रहा है कि उसने शहर पर कब्जा कर लिया है, लेकिन यूक्रेन की आर्मी ने उनपर लगातार हमले कर साबित कर दिया है कि रूस के लिए मारियुपोल अभी दूर है.
रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध को तकरीबन एक महीना होने वाला है अबतक युद्ध का कोई भी नतीजा नहीं निकल पाया है, रूसी सेना मजबूत स्थिति में जरूर दिखाई दे रही है, अभी भी यूक्रेन रशिया का सामना पूरी मजबूती से कर रहा है, वहीं मारियुपोल में भी रूस को यूक्रेनी सेना से मुंहतोड़ जवाब मिल रहा है. यूक्रेन ने भी रूस के सैन्य ठिकानों पर बदला हमला करने का बदला ले लिया है.
दरअसल यूक्रेनी सेना ने मारियुपोल में शहर के बीचोबीच रूसी ठिकानों पर टैंक से हमले किए. यूक्रेनी सेना की टूकड़ी के इस हमले से कुछ घंटे पहले ही रूसी सेना ने मारियुपोल में स्थित यूक्रेनी सेना के ठिकानों को नष्ट कर दिया था, जिसकी ड्रोन तस्वीरें सामने आई थीं.