![मारवा सुलेहदोर, जिन्हें स्वेज़ नहर जाम करने का ज़िम्मेदार समझा गया](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/BA95/production/_117856774_p09cvjd6.jpg)
मारवा सुलेहदोर, जिन्हें स्वेज़ नहर जाम करने का ज़िम्मेदार समझा गया
BBC
कुछ दिन पहले 'एवरगिवेन' नाम का एक जहाज़ स्वेज़ नहर में फँस गया था, लेकिन इस घटना के लिए मारवा सुलेहदोर नामक महिला को लोगों ने क्यों ज़िम्मेदार समझ लिया?
बीते महीने मारवा सुलेहदोर ने कुछ अजीब देखा. मीडिया में ख़बर फैली थी कि 'एवरगिवेन' नाम का एक जहाज़ स्वेज़ नहर में फँस गया है, जिस कारण दुनिया के सबसे व्यस्त व्यापारिक मार्ग बाधित हो गया और कई जहाज़ ठप पड़ गए हैं. जब मारवा ने अपना फ़ोन देखा तो उन्हें पता चला कि इंटरनेट पर इस तरह की अफ़वाह फैली हुई है कि इसके लिए वो ज़िम्मेदार हैं. मिस्र की पहली महिला जहाज़ कप्तान मारवा कहती हैं, "ये ख़बरें देख कर मुझे झटका-सा लगा." जिस वक्त स्वेज़ नहर का रास्ता बाधित हुआ था, उस वक्त सुलेहदोर वहां से सैंकड़ों मील दूर एलेक्ज़ेंड्रिया में 'आएडा-फ़ोर' नाम के जहाज़ में बतौर फर्स्ट मेट काम कर रही थीं. स्टोरी: जोशुआ चीटम आवाज़: मानसी दाश वीडियो एडिटिंग: देवाशीष कुमार (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News