
मायावती के बागी विधायकों ने ऐसे मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन
ABP News
बीएसपी के बागी विधायकों ने इस मौके पर साफ संकेत दिए कि वे जल्द ही समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं.
लखनऊः बीएसपी के बाग़ी विधायकों ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया. इस दौरान उन्होंने हैप्पी बर्थडे के गीत गाए और अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने की क़समें खाईं. इस बार मायावती ने अखिलेश को हैप्पी बर्थ डे नहीं कहा .. न तो उन्हें फ़ोन किया और न ही उनके लिए ट्वीट किया. जब समाजवादी पार्टी और बीएसपी का गठबंधन था तो माया और अखिलेश में बुआ और बबुआ वाला रिश्ता था. गठबंधन टूटते ही ये रिश्ता भी टूट गया. अब तो सामान्य शिष्टाचार वाला संबंध भी नहीं रहा. अखिलेश ने तो कभी मायावती के लिए कुछ नहीं कहा लेकिन मायावती उन्हें अपना दुश्मन नंबर वन मानती हैं. सीएम योगी ने फोन कर शुभकामनाएं दींयूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सवेरे सवेरे फ़ोन कर अखिलेश यादव को बधाई दी. उन्होंने भगवान राम से उनके सुखमय जीवन की प्रार्थना भी की. यूपी चुनाव से पहले अखिलेश यादव का 48 वें जन्म दिन को उनके समर्थकों ने शक्ति प्रदर्शन बना दिया. लखनऊ में समाजवादी पार्टी ऑफिस पर सवेरे से ही मेला लगा रहा. कहीं लड्डू बंटे तो कहीं केक. हर तरफ़ लाल टोपी वाले समाजवादी हैप्पी बर्थ डे करते मिले. लखनऊ ही नहीं यूपी के सभी ज़िलों में पार्टी समर्थकों ने अखिलेश का जन्म दिन मनाया.More Related News