मायावती का प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान, कहा- ब्राह्मण बीजेपी सरकार से नाराज हैं
ABP News
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने विधानसभा चुनाव को देखते हुये ब्राह्म्ण कार्ड चला है. यही नहीं उन्होंने कहा कि ब्राह्मण बीजेपी से नाराज है.
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि, अगले विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण बीजेपी को वोट नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि, पार्टी के महासचिव सतीश मिश्रा की अगुवाई में 23 जुलाई से अयोध्या से हम एक अभियान शुरू करने जा रहे हैं. इसके जरिये हम ब्राह्मणों को जोड़ेंगे. यही नहीं, बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि, हम ब्राह्मणों को विश्वास दिलाएंगे कि, उनका हित बीएसपी के साथ सुरक्षित हैं. संसद सत्र में जोर-शोर से उठाएंगे जनता के मुद्देMore Related News