मामा अभिषेक बच्चन की 'बिग बुल' देख नव्या नवेली ने किया कमेंट- वन एंड ओनली बिग बुल
AajTak
इससे पहले जब द बिग बुल फिल्म का टीजर सामने आया था तब भी नव्या ने खुशी जताते हुए उसकी एक फोटो को शेयर किया था. नव्या ने फोटो शेयर करते हुए 'Yaaaassss' लिखा था, साथ ही एक्सप्लोजन इमोजी भी लगाई थी.
अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म द बिग बुल, डिज्नी प्लस हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को मिक्स रिएक्शन मिल रहे हैं. इस बीच अभिषेक बच्चन की भांजी नव्या नवेली नंदा ने इस फिल्म को देख अपना रिएक्शन दिया है. नव्या ने फिल्म को देखते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटोज शेयर कीं और मामा की तारीफ भी की. नव्या ने पोस्ट कर मामा को किया सपोर्टMore Related News