![माफिया की धमकी के बारे में बताने के एक दिन बाद ही यूपी के पत्रकार की मौत, पुलिस ने कहा 'एक्सीडेंट'](https://c.ndtvimg.com/2021-06/2sodssl_sulabh-shrivastava-up-journalist_625x300_14_June_21.jpg)
माफिया की धमकी के बारे में बताने के एक दिन बाद ही यूपी के पत्रकार की मौत, पुलिस ने कहा 'एक्सीडेंट'
NDTV India
प्रतापगढ़ के पुलिस अधिकारी सुरेंद्र द्विवेदी ने एक बयान में कहा, श्रीवास्तव रविवार की रात करीब 11 बजे, मीडिया कवरेज के बाद मोटरसाइकिल से लौट रहे थे, इसी दौरान वे एक ईंट भट्टे के पास मोटरसाइकिल से गिर गए. कुछ मजदूरों ने उन्हें सड़क से उठाया और उनके कुछ दोस्तों को फोन किया. इन्होंने एंबुलेंस भी बुलाई. श्रीवास्तव को डिस्ट्रिक्ट अस्पताल भी ले जायया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के एक टीवी पत्रकार की रविवार की रात मौत हो गई, पुलिस ने इसे 'मोटरसाइकिल दुर्घटना' बताया है. गौरतलब है कि अपनी मौत के एक दिन पहले, ABP News और इसकी क्षेत्रीय इकाई ABP Ganga के लिए काम करने वाले सुलभ श्रीवास्तव ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर आशंका जताई थी कि उन्हें जिले में शराब माफिया के खिलाफ हाल ही रिपोर्टिंग को लेकर जान का खतरा महसूस हो रहा है. प्रतापगढ़ के पुलिस अधिकारी सुरेंद्र द्विवेदी ने एक बयान में कहा, 'श्रीवास्तव रविवार की रात करीब 11 बजे, मीडिया कवरेज के बाद मोटरसाइकिल से लौट रहे थे, इसी दौरान वे एक ईंट भट्टे के पास मोटरसाइकिल से गिर गए. कुछ मजदूरों ने उन्हें सड़क से उठाया और उनके कुछ दोस्तों को फोन किया. इन्होंने एंबुलेंस भी बुलाई. श्रीवास्तव को डिस्ट्रिक्ट अस्पताल भी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.'More Related News