![माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार ने कार्रवाई के आंकड़े जारी किये, 11 अरब से ज्यादा की संपत्ति हुई जब्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/20/0c6e7903f4b8781ec2aea4b1e59719ce_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार ने कार्रवाई के आंकड़े जारी किये, 11 अरब से ज्यादा की संपत्ति हुई जब्त
ABP News
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियाल चलाकर कार्रवाई की. इसके तहत अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी जैसे बड़े माफियाओं पर सख्त एक्शन लिया गया. सरकार ने इससे जुड़े आंकड़े जारी किये हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने माफियों व अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर आंकड़े जारी किये हैं. ये आंकड़े जनवरी 2020 से अप्रैल 2021 तक के हैं. इसके तहत, कुल 5,558 मामले दर्ज कर 22,259 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. सरकार की ओर से सूचीबद्ध 25 माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई. इसके तहत 11अरब, 28 करोड़, 23 लाख 97 हजार 846 रुपये की चल अचल संपत्ति जब्त की गई. बांदा जेल में निरुद्ध माफिया मुख्तार अंसारी पर की गई कार्रवाई का ब्यौरा कुछ इस तरह है. इसके अंतर्गत (मई 2021 तक) माफिया मुख़्तार अंसारी गैंग के 244 सदस्यों पर आजमगढ़, मऊ, वाराणसी में कार्रवाई की गई. इसमें एक अरब 94 करोड़ 82 लाख 67 हजार 859 रुपये की संपत्ति ध्वस्त/जब्त की गई. मुख्तार गैंग के 158 अपराधी गिरफ्तार किये गये, 122 असलहों के लाइसेंस निरस्त हुये,110 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर, 30 के खिलाफ गुंडा एक्ट व 6 पर NSA की कार्रवाई की गई.More Related News