![माफ़िया सरग़ना जिसकी एक ग़लती से पकड़े गए सैकड़ों अपराधी](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/9C2F/production/_118838993_1001537_308539152625318_793182914_n.jpg)
माफ़िया सरग़ना जिसकी एक ग़लती से पकड़े गए सैकड़ों अपराधी
BBC
इस हफ़्ते अमेरिकी एजेंसी एफ़बीआई ने एक जाल बिछाकर दुनिया भर में सैकड़ों अपराधियों को धर दबोचा और इसके लिए उन्होंने एक माफ़िया सरगना को मोहरा बनाया जिसने अनजाने में उनकी मदद कर दी.
इस हफ़्ते बुधवार को एक ख़बर आई कि दुनिया भर में 800 से ज़्यादा संदिग्ध अपराधी अमेरिकी जाँच संस्था एफ़बीआई के बुने एक जाल में फँस गए और उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया. ये एक अंतरराष्ट्रीय अभियान था जिसकी योजना ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के अधिकारियों ने बनाई थी. इसके लिए उन्होंने एक मेसेजिंग ऐप विकसित किया और धोखे से अपराधियों तक पहुँचाया और वो इसका इस्तेमाल करने लगे. अपराधी इस बात से अनजान थे कि वो जो भी चैट कर रहे हैं, उस पर पुलिस की नज़र है और ऐसे में पुलिस को उनकी ड्रग स्मगलिंग, मनी लॉन्डरिंग और मर्डर तक की योजनाओं का पता चल गया. ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने बताया है कि एफ़बीआई के बनाए इस मेसेजिंग ऐप को बहुत सारे अपराधियों तक पहुंचाया हकन अयिक ने, जो एक मोस्ट वांटेड माफ़िया सरगना है.More Related News