मानस मंत्र: रामकथा कलि कलुष बिभंजनि.. सब मनुष्यों के भीतर प्रसन्नता का संचार करते हुए रामकथा कलियुग के पापों का करती है नाश
ABP News
Chaupai, ramcharitmanas: श्रीरामचरितमानस ग्रंथ की रचना तुलसीदास जी अनन्य भगवद् भक्त के द्वारा की गई है. मानस मंत्र के अर्थ को समझते हुए मानस की कृपा से भवसागर पार करने की शक्ति प्राप्त करते हैं.
Motivational Quotes, Chaupai, ramcharitmanas: राम कथा जीवन को धन्य करने वाली होती है. गोस्वामी जी ने राम कथा से किस तरह के लाभ होते हैं इसके विषय में विस्तार से बताया. जो राम कथा के आश्रित श्रोता-वक्ता हैं उनके पापों का नाश करती है. तुलसीदास जी ने रामकथा को कामधेनु बताया है. कामधेनु सभी जगह यानी सर्वत्र नहीं होती और बड़ी कठिनता से मिलती है. इसी प्रकार रामकथा कलियुग में बड़ी कठिनता से सुनने में आती है। सतयुग, त्रेता में घर-घर गायी जाती थी, द्वापर में केवल सज्जनों के घर में पर कलियुग में तो कहीं-कहीं। इसी क्रम में आगे रामकथा की महिमा को समझते हैं..
बुध बिश्राम सकल जन रंजनि । रामकथा कलि कलुष बिभंजनि ।। रामकथा कलि पंनग भरनी । पुनि बिबेक पावक कहुँ अरनी ।।