मानसून सेशन के पहले PM ने सर्वदलीय बैठक में कहा, सरकार संसद में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा को तैयार
Zee News
संसद का मानसून सेशन सोमवार को शुरू हो रहा है और 13 अगस्त को इसके खत्म होने की तारीख तय की गई है. संसद सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री मंत्रिमंडल में शामिल नए मंत्रियों का परिचय दोनों सदनों के सदस्यों से कराएंगे.
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के मॉनसून सत्र से पहले इतवार को बुलाई गई कुल पार्टी बैठक में कहा कि सरकार संसद में मुखतलिफ मुद्दों पर स्वस्थ और सार्थक चर्चा को तैयार है. संसदीय उमूर वजीर प्रहलाद जोशी ने बैठक में प्रधानमंत्री के बयान का हवाला देते कहा कि उन्होंने सदन में सभी दलों के नेताओं से कहा है कि सरकार नियमों और प्रक्रिया के तहत उठाए गए मुद्दों पर स्वस्थ और सार्थक चर्चा को तैयार है. सर्वदलीय बैठक में 33 पार्टियों ने हिस्सा लिया. इसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि जन प्रतिनिधियों खासतौर पर हिज्बे मुखालिफ रहनुमाओं के सुझाव काफी बेशकीमती हैं, क्योंकि वे चर्चा को मानीखेज बनाते हैं. PM Narendra Modi took part in the All-Party meeting before the start of Parliament’s Monsoon Session. "We look forward to a productive session where all issues can be debated as well as discussed in a constructive manner," tweets PM ModiMore Related News