
मानसून सत्र: विपक्ष का मुकाबला करने की रणनीति पर बीजेपी के सीनियर नेताओं-मंत्रियों ने की चर्चा
ABP News
सूत्रों के मुताबिक, मानसून सत्र के दौरान विपक्ष का मुकाबला करने के लिए रणनीति बनाने के लिए बीजेपी के टॉप नेताओं और मंत्रियों ने चर्चा की. बैठक राजनाथ सिंह के आवास पर एक घंटे से ज्यादा चली.
Parliament Monsoon Session: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने संसद के आगामी मानसून सत्र से जुड़े विषयों पर चर्चा करने और विपक्ष का मुकाबला करने को लेकर पार्टी की रणनीति बनाने के लिए मंगलवार को एक बैठक की. सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बैठक केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर हुई, जो एक घंटे से अधिक समय तक चली. संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होने का कार्यक्रम है और कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बाद यह पहला सत्र होगा. दूसरी लहर पहली लहर से ज्यादा भयावह थी. विपक्ष द्वारा यह मुद्दा उठाकर सरकार को घेरे जाने की संभावना है.More Related News