मानसून सत्र: लोकसभा में कराधान विधि संशेधन विधेयक 2021 पेश, जानिए ये क्या है और इससे क्या बदलेगा
ABP News
संशोधन बिल पारित होने के बाद वोडाफोन और केयर्न्स जैसी कम्पनियों को बड़ी राहत मिलेगी. इन कम्पनियों पर 2012 के क़ानून के चलते बड़ी देनदारी थी.
नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र चल रहा है. लोकसभा में कल The Taxation Laws (Amendment ) Bill 2021 पेश किया गया. बिल के ज़रिए 1961 के इनकम टैक्स क़ानून में बदलाव किया जाएगा. संशोधन बिल का मक़सद भारतीय परिसम्पत्तियों के अप्रत्यक्ष हस्तांतरण से होने वाले फ़ायदे पर रेट्रोस्पेक्टिव (पूर्व प्रभावी) टैक्स को ख़त्म करना है. यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान साल 2012 में इनकम टैक्स क़ानून,1961 में बदलाव कर रेट्रोस्पेक्टिव टैक्स का प्रावधान किया गया था, जिसे विदेशी निवेश के लिए एक बड़ी बाधा माना जा रहा था. वोडाफोन समेत कई कंपनियों को मिलेगी राहत!More Related News