![मानसून टिप्स : किचन में आ रही है अजीब-सी बदबू ? इन ट्रिक से हो सकती है दूर](https://c.ndtvimg.com/2019-07/74lj6gmg_kitchen-ware-_625x300_15_July_19.jpg)
मानसून टिप्स : किचन में आ रही है अजीब-सी बदबू ? इन ट्रिक से हो सकती है दूर
NDTV India
मानसून में किचन को साफ और सूखा रखना आसान नहीं है. पर आपको जानकर ताज्जुब होगा कि किचन में मौजूद कई वस्तुओं से ही आप किचन को साफ और स्वच्छ रख सकते हैं.
मानसून टिप्स : मानसून में किचन को साफ रखना एक बड़ी चुनौती होती है. पूरे घर की यही वो जगह है जहां सबसे ज्यादा काम होता है. पूरे घर की सेहत का केंद्र भी यही जगह है पर अफसोस कि सबसे ज्यादा सीलन, चिकनाई का शिकार भी किचन ही होता है. वजह एक ही है, एक तो जगह जगह खाने की चीजों का होना. उसके अलावा गीले बर्तन, गीला सिंक यानि मानसून में तो किचन को साफ और सेफ रखने के लिए पूरी ताकत लगना लाजमी है, पर कुछ ऐसी टिप्स हैं जो आपके किचन को इस मानसून में रख सकती हैं साफ और सेफ दोनों.More Related News